होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Palmistry: भाग्यशाली लोगों के हाथों में पाई जाती है मंगल रेखा, राजाओं की तरह जीते हैं जिंदगी

By Astro panchang | Mar 14, 2025

हर व्यक्ति अपना जीवन सुख-सुविधाओं से भरा हुआ बिताना चाहता है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि व्यक्ति जीवन में क्या-क्या प्राप्त करेगा। यह व्यक्ति के कर्म के अलावा ग्रह-नक्षत्रों पर भी निर्भर करता है। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं, जो व्यक्ति के भाग्य में राजयोग का निर्माण करता है। हथेली में मौजूद कुछ रेखाएं व्यक्ति धनवान होने के साथ भाग्यवान भी बनाती हैं। इनमें से एक मंगल रेखा है। बताया जाता है कि जिस भी जातक की हथेली में मंगल रेखा होती है, वह व्यक्ति लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मंगल रेखा कहां मौजूद होती है और इसका व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

मंगल रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक मंगल रेखा व्यक्ति के जीवन रेखा के शुरूआती भाग से निकलती है और ऊपर से शुक्र पर्वत की ओर बढ़ती है। हथेली में मंगल रेखा की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है। मंगल रेखा अगर मोटी, गहरी और स्पष्ट होती है, तो इससे व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है। वहीं यदि यह रेखा जीवन से जुड़कर चलती है, तो माना जाता है कि इस रेखा का व्यक्ति के जीवन पर भी असर पड़ता है।

मंगल रेखा का प्रभाव
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मंगल रेखा मजबूत होती है। ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं और हर कार्य में जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं। इन लोगों को निराशा कम हाथ लगती है।

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों की हथेली में मंगल रेखा स्पष्ट और गहरी होती है, वह अपने करियर में तरक्की प्राप्त करते हैं। इन लोगों को सरकारी नौकरी में उच्च पद भी मिलता है। बिजनेस में भी यह जातक अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

बताया जाता है कि जिन जातकों की मंगल रेखा मजबूत होती है, उनकी लव मैरिज होती है। ऐसे लोगों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ अच्छी होती है।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की हथेली में मंगल रेखा अच्छी होती है, उनके पास धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है। वहीं इन जातकों के पास हर तरह की सुख-सुविधाएं होती हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.