व्यक्ति की कुंडली की तरह ही हाथों की लकीरें भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी देती है। किसी भी जातक की हाथों की लकीरों को देखकर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। हाथों की रेखाएं, निशान और आकृतियों से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाएगा। या फिर जातक किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा। वहीं हाथ की लकीरों को देखकर यह भी पता लगाया जा सकता है कि उसको किस क्षेत्र में रुचि है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि हथेली की रेखाएं व्यक्ति के करियर की ओर क्या इशारा करती हैं।
हाथ की रेखाओं से कैसे जानें करियर
बता दें कि हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों की हथेली सफेद होती है और हाथ लंबे होते हैं। तो हथेली में गुरु, सूर्य और बुध पर्वत अच्छी तरह से उभरे होते हैं। ऐसे लोगों की राजनीति में रुचि होती है। वहीं गुरु पर्वत के ऊपर से मस्तिष्क रेखा शुरू होती है और नीचे आकर दो भागों में बंट रही हो, तो ऐसे जातक को राजनीति में अच्छा पद और रुतबा पाता है। वहीं ज्योतिष के मुताबिक गुरु और बुध पर्वत यदि कम उभार लिए होता है, तो ऐसा व्यक्ति नेता बनता है।
वहीं जिन जातकों की हथेलियां अच्छी खासी चौड़ी होती हैं और उंगलियां छोटी होती हैं, ऐसा व्यक्ति वकालत में रुचि लेता है। ऐसे लोगों की हथेली लालिमा लिए होती है। इन व्यक्तियों की हथेली में बुध और मंगल पर्वत उभरे होते हैं। वहीं मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा एकदम अलग-अलग रहती है।
जिन लोगों की उंगलियां लंबी, स्पष्ट पोर, पतले सुंदर, कोमल हाथ होते हैं, उन लोगों की दिलचस्पी कविताओं में होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन जातकों की हथेली में चंद्र, सूर्य और शुक्र पर्वत उभरे होते हैं। वहीं इन लोगों की हृदय रेखा आगे जाकर कई हिस्सों में बंटी होती है।
जिन जातकों की उंगलियां कठोर, मोटी गांठे, पतले और सांवले हाथ होते हैं, यह दार्शनिक होने का संकेत देते हैं। अगर हथेली में गांठे अधिक स्पष्ट दिखाई देती हैं, वह लोग ऊंचे विचारों को प्राथमिकता देने वाले होते हैं।