आजकल हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। ऐसे में हर व्यक्ति के मन में यह सवाल जरूर होता है कि उनका जीवनसाथ कैसा होगा। नौकरी मिलेगी या नहीं और आगे चलकर संतान सुख की प्राप्ति होगी या नहीं। अक्सर लोग ऐसे सवालों के जवाब जानने के इच्छुक रहते हैं। ऐसे में आप हस्तरेखा शास्त्र के जरिए इसके बारे में जान सकते हैं। हर व्यक्ति शादी के बाद अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहता है। लेकिन व्यक्ति को यह पता नहीं होता है कि उसके भाग्य में संतान का सुख है या नहीं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके भाग्य में कितनी संतान हैं।
हाथ की लकीरों से जानें संतान सुख
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जातक के हाथ की छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है। बुध पर्वत के पास दिखने वाली खड़ी रेखाएं और अंगूठे के नीचे जितनी भी रेखाएं होती हैं, उनको संतान रेखा माना जाता है। मान्यता है कि इन रेखाओं के जरिए किसी भी व्यक्ति की संतान के बारे में जान सकते हैं।
अगर किसी जातक के हाथ में उपस्थित बुध और शुक्र पर्वत पर सभी रेखाएं साफ हैं, तो आप उसको गिनकर पता लगा सकते हैं कि उसको कितनी संतान प्राप्ति होगी।
हस्तरेखा शास्त्र के हिसाब से हाथ में स्पष्ट और साफ दिखने वाली रेखाओं में भविष्य से होने वाली संतानों के बारे में जान सकते हैं।
अगर किसी जातक की हथेली पर मौजूद बुध और शुक्र पर्वत पर उपस्थित रेखा थोड़ी हल्की होती है। ऐसे में आप इस रेखा से जान सकते हैं कि आपके भविष्य में कितनी कन्या की प्राप्ति होगी।