होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

क्या आपके माथे पर भी बन जाती हैं लकीरें, तो जानिए इन लकीरों से कैसे जुड़ा है आपका भाग्य

By Astro panchang | Sep 21, 2020

आज के समय में हर किसी को जल्दी मची हुई है कि वह जल्द से जल्द सफलता को हासिल कर लें। इसके लिए लोग ना जाने क्या क्या जतन करते हैं। कई लोग तो पंडित और एस्ट्रोलॉजर से ही अपने भविष्य और भाग्य के बारे में पूछते हैं कि वह आगे सफल हो पाएंगे या नहीं ? क्या वे जीवन में दौलतमंद बन पाएंगे या नहीं? ऐसे ना जाने कितने सारे सवाल उनके मन में होते हैं जोकि वह जानना चाहते हैं। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि हाथ की लकीर दिखाने से या फिर चेहरे पर कहीं तिल होने से ही व्यक्ति भाग्यशाली होता है या फिर उसके भविष्य का पता चलता है। कई लोग हाथ पढ़कर भविष्य बता देते हैं तो कई लोग पैरों की लकीरों से ही आने वाले समय के बारे में बता देते हैं। साथ ही कई ऐसे बुद्धिजीवी होते हैं जोकि चेहरे को देख कर बता देते हैं कि आप जीवन में सफल होंगे या नहीं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके माथे की लकीर आपके जीवन आपके भविष्य के बारे में बता सकती है। पढ़ने में शायद आपको थोड़ा अटपटा सा लग रहा होगा लेकिन यह सच है कि आपके माथे की लकीरों का कनेक्शन आपके भाग्य से जुड़ा होता है। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के माथे की लकीरों को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि वह कितना भाग्यशाली है। माथे की लकीर व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य की ओर इशारा करती हैं।

धन से जुड़ी माथे की पहली लकीर

वैसे तो हमारे चेहरे पर कई तरह की लकीरें होती है लेकिन माथे की लकीरें बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के माथे की पहली लकीर का कनेक्शन सीधा धन से होता है। माथे पर पहले लकीर धन से संबंधित होती है। माथे पर यह लकीर भौं के बिल्कुल पास होती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इसे धन की लकीर भी कहते हैं। यदि किसी व्यक्ति के चेहरे पर यानी कि माथे पर पहली लकीर अन्यथा धन की लकीर जितनी स्पष्ट दिखाई देती है वह व्यक्ति उतना ही भविष्य में धनवान होता है। यदि किसी व्यक्ति के माथे पर यह लकीर स्पष्ट दिखाई नहीं देती तो इससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि व्यक्ति भविष्य में कभी भी धनवान नहीं हो पाएगा। वह हमेशा धन से जुड़ी समस्याओं से घिरा रहेगा। पैसा कम आएगा तो सही लेकिन उसका सही जगह इस्तेमाल नहीं कर पाएगा ना ही धन इकट्ठा कर पाएगा, उसके वित्त जीवन में सदैव उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

माथे की दूसरी लकीर सेहत की देती है जानकारी

माथे पर दूसरी लकीर भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यह व्यक्ति से जुड़ी सारी बातों को बताती है लेकिन यह सबसे ज्यादा व्यक्ति के स्वास्थ्य की तरफ इशारा करती है। यह भौहों के निकट की लकीर के बाद दूसरी लकीर होती है। यदि माथे की दूसरी लकीर गाड़ी और साफ दिखाई देती है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी स्वास्थ्य से संबंधित परेशान नहीं रहेगा, सदैव उसका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

भाग्य से है माथे की तीसरी लकीर का कनेक्शन

माथे पर पहली और दूसरी लकीर के बाद नंबर आता है तीसरी लकीर का जो भी भाग्य से जुड़ी होती है। इस लकीर की खास बात यह है कि यह बहुत ही कम लोगों के माथे पर नजर आती है। जाहिर सी बात है की बहुत ही कम लोग भाग्यशाली होते होंगे। यदि यह तीसरी लकीर किसी व्यक्ति के माथे पर बनी होती है तो वह बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होता है उसे जीवन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती।

23 सितंबर को राहु केतु के राशि परिवर्तन से लाइलाज बीमारी का मिलेगा इलाज 

जीवन के उतार-चढ़ाव से जुड़ी है चौथी लकीर

माथे पर चौथी बनने वाली लकीर का संबंध हमारे जीवन के उतार-चढ़ाव से होता है। यदि यह स्पष्ट रूप से नहीं होती तो हमें काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह लकीर 26 से 40 वर्ष के बाद तक के उतार-चढ़ाव और संघर्ष को ही बताती है। ऐसे व्यक्ति की सफलता 40 वर्ष की उम्र के बाद ऊंचाइयों को छूती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति का आर्थिक जीवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.