अंक ज्योतिष एक प्राचीन विधा है, जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने की कोशिश की जाती है। अंक ज्योतिष के मुताबिक हर एक अंक में अपनी ऊर्जा और कंपन होता है, जो हमारे व्यवहार, व्यक्तित्व और भविष्य की दिशा पर प्रभाव डालता है। ऐसे में आज हम अंक ज्योतिष के जरिए से बताने जा रहे हैं कि मूलांक 9 वाले जातकों के लिए साल 2025 कैसा रहने वाला है और नया साल इन जातकों के लिए सफलता के कैसे अवसर लेकर आने वाले है। साथ ही हम मूलांक 9 का शुभ रंग और लकी नंबर भी जानेंगे।
मूलांक 9 वालों का स्वभाव
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 9 है। अंक 9 का संबंध मंगल ग्रह से होता है और मंगल ग्रह के प्रभाव की वजह से आप आत्मनिर्भर, साहसी और चुनौतियों का डटकर सामना करने वाले हो सकते हैं। इस मूलांक वाले जातक साहसिक कार्यों में रुचि रखते हैं और प्रतिस्पर्धा वाले स्वभाव के भी होते हैं। इसमें क्रोध का आवेग बहुत होता है। इसलिए इससे आपको सतर्क रहने की जरूरत है। भाइयों और मित्रों के प्रति प्यार और सहयोग का रवैया रखते हैं, लेकिन मित्रों व भाइयों से कभी-कभार छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं।
मूलांक 9 पर साल 2025 का प्रभाव
अंक ज्योतिष 2025 के मुताबिक इस साल आप पर मुख्य रूप से देखा जाए तो 1,5,8 और 9 अंको का खासा प्रभाव रहेगा। जहां अंक 9, 1 और 8 आपके अनुकूल होंगे और सकारात्मक परिणाम देंगे। तो वहीं अंक 5 आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि इस साल मूलांक 9 वाले जातक अधिकांश क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे और खासतौर पर खेल, ऊर्जा, सुरक्षा सेवकों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। साल 2025 कार्यक्षेत्र में पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने और नई जिम्मेदारियां उठाने का अवसर लेकर आएगा। लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे और आपके द्वारा किया गया काम दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ने में सक्षम होगा।
साल 2025 की संभावनाएं
बता दें कि आर्थिक मामलों में यह साल मूलांक 9 वाले जातकों के लिए लाभप्रद साबित होगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में भी आपको अनुकूलता प्राप्त होगी और भाई-बंधुओं व पड़ोसियों के साथ भी अच्छे संबंध रहेंगे। हालांकि कभी-कभी तर्क-वितर्क हो सकता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन में अहंकार से बचना चाहिए और संतुलन बनाए रखने से व्यक्तिगत जीवन और रिश्तों में सकारात्मकता बनी रहेगी। अंक 9 की प्रमुखता और अंक 5 का सहयोग न मिल पाने की वजह से संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा। धैर्यपूर्वक काम करना और जीवन के हर पहलू में संतुलन बनाए रखना इस साल की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उपाय
मूलांक 9 वाले जातकों को नए साल यानी की 2025 में हर मंगलवार हनुमान जी को देसी घी में मिला हुआ सिंदूर अर्पित करना चाहिए। वहीं नियमित रूप से वरना हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ जरूर करें। वहीं श्रीगणेश जी की पूजा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। साल 2025 में इन जातकों को संतुलन और संयम बनाए रखने से अधिकतर क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही जीवन के तमाम पहलुओं में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। मूलांक 9 वाले जातकों का शुभ अंक 19 और शुभ रंग हरा है।