अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ के आधार पर मूलांक निर्धारित किया जाता है। मूलांक में 01 से 09 तक संख्या होती है। इसके साथ ही अंक ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके द्वारा व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मूलांक 01 वाले जातकों के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
01 मूलांक के स्वामी
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 और 28 तारीख को होता है, तो इनका मूलांक 1 होता है। इस मूलांक के स्वामी सूर्य देव माने जाते हैं। ऐसे में इन जातकों को सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए। सूर्य देव की आराधना करने से यह लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।
कैसा होता है स्वभाव
मूलांक 01 वाले जातकों के स्वभाव के बारे में बात करें, तो यह जातक कर्मठ और साहसी होते हैं। ऐसे जातक अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हैं। इस कारण से यह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहते हैं।
इन आदतों से रहना चाहिए दूर
मूलांक 01 वाले जातकों को जीवन में सफल बनने के लिए कुछ आदतों से दूर रहना चाहिए। ऐसे जातकों को खुद की तारीफ करना, घमंड करना और दूसरों पर रोब जमाने से बचना चाहिए। तभी यह जातक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
सूर्य देव की पूजा
मूलांक 01 वाले जातकों के स्वामी सूर्यदेव माने जाते हैं। इन जातकों को अपने जीवन में सफल होने के लिए रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इस उपाय को करने से हर कार्य बिना किसी बाधा के पूरा होता है।
कैसे चढ़ाएं जल
इन जातकों को सूर्य को जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें रोली और अक्षत डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। फिर सूर्य देव से अपने सफल जीवन की कामना करें।