Astro panchang hambuger
Astro Panchang - Logo

Numerology: समाज में नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, धन की नहीं होती है कमी

By Astro panchang | Sep 14, 2024

Numerology: समाज में नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, धन की नहीं होती है कमी
Astro panchang Facebook sharing iconAstro panchang Twitter sharing iconAstro panchang Whatsapp sharing
ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा अंक ज्योतिष भी है। अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के आधार पर किसी व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है। मूलांक के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, जीवन और करियर के बारे में जानकारी देता है। अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक का मूलांक होता है। हर मूलांक का अपना महत्व होता है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मूलांक 1 के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि यदि किसी व्यक्ति का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा।

जानिए खूबी
यदि किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10 , 19 और 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होगा।
 
अंक ज्योतिष के मुताबिक इस अंक का संबंध सूर्य देव से होता है। वहीं सूर्य देव को मान-सम्मान, आत्मा और नेतृत्व क्षमता का कारक माना जाता है।
 
इस मूलांक के लोगों में नेतृत्व करने की गजब की क्षमता होती है। मूलांक 1 वाले जातक अपने कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यह अपने करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं।
 
यह जातक ऊर्जावान और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं।
 
इनके अंदर रिस्क लेने की क्षमता होती हैं। इनके अंदर अच्छा आत्मविश्वास होता है।
 
इन जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। इन लोगों को कभी पैसों का अभाव नहीं होता है।
 
मूलांक 1 वाले जातक भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से अंदाला लगाने में सक्षम होते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.