ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण शाखा अंक ज्योतिष है। अंक शास्त्र में डेट ऑफ बर्थ या नाम के अंको को जोड़कर जातक के स्वभाव, लक्षणों, रुचियों, कमजोरियों और प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 खास तारीख में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। अंक शास्त्र के मुताबिक किसी भी महीने की इन 3 तारीखों में जन्मे जातक दो शादियां करते हैं और अपने जीवन में खूब सारा धन और नाम कमाते हैं।
बता दें कि अंक शास्त्र के हिसाब से इस तरह की प्रवृत्तियां मूलांक 5 वाले जातकों में पाई जाती है। मूलांक 5 वाले लोगों के जीवन में बुध ग्रह का बहुत अधिक असर होता है। वहीं बुध के सकारात्मक असर से यह लोग तेज-तर्रार, ज्ञानी, शिक्षा और शानदार लव लाइफ वाले व्यक्ति होते हैं। जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है। यह लोग ऊर्जा के बड़े स्त्रोत होने के साथ निर्णय लेने में माहिर माने जाते हैं।
जन्मतिथि 5
अंक शास्त्र के अनुसार, जिस भी जातक का जन्म किसी भी महीने की 5 तारीख को होता है, वह बुद्धिमान, दृढ़निश्चयी और जीवन में काफी सक्रिय होते हैं। ऐसे लोग हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं और इन जातकों को जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं होती है। हालांकि यह लोग बड़े इश्क मिजाजी होते हैं और अक्सर दो शादियां करते हैं। दूसरी शादी के बाद यह जातक तेजी से सफलता और तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते हैं। यह अपने जीवन में खूब धन और शोहरत कमाते हैं।
जन्मतिथि 14
जिन भी जातकों का जन्म किसी भी महीने की 14 तारीख को होता है, ऐसे लोग बहुत राजसी स्वभाव के होते हैं। इनके एक से ज्यादा अफेयर होते हैं और यह लोग अपने अफेयर को छिपाते भी नहीं हैं। यह जातक रिश्तों के मामले में काफी लकी माने जाते हैं। क्योंकि इनके पार्टनर को इनके दूसरे रिश्ते या अफेयर से कोई समस्या नहीं होती है। फिर चाहे इस तारीख में जन्में लोगों का रिश्ता अवैध ही क्यों न हो। ऐसे लोग एक से अधिक स्त्रोत से पैसे कमाते हैं और यह जातक बड़े सट्टेबाज भी होते हैं, जो काफी कम हारते हैं।
जन्मतिथि 23
किसी भी महीने की 23 तारीख को जन्म लोग सहज और सुलझे स्वभाव के होते हैं। यह बचपन से ही धन के महत्व को समझने लगते हैं। इसलिए यह पैसे और आमदनी को लेकर काफी ज्यादा कॉन्शस होते हैं। फिर चाहे मामला कितना ही बड़ा क्यों न हो, ऐसे लोग तुरंत निर्णय लेते हैं। यही वजह है कि यह प्रॉब्लम सॉल्वर भी माने जाते हैं। अपने इस गुण की वजह से यह जातक अपनी महिला मित्रों के काफी प्रिय होते हैं। 23 तारीख को जन्में जातक अधिक विवाह करते हैं या फिर अनेक महिलाओं से इनके संबंध होते हैं।