अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा है। इसमें जातक की जन्मतिथि के अंको को जोड़कर मूलांक प्राप्त किया जाता है। मूलांक के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और जीवन में होने वाली कई अहम घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। बता दें कि अंक ज्योतिष में कुल 9 मूलांक होते हैं और यहां पर हम एक ऐसे मूलांक की 4 तारीखों में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अंक ज्योतिष के हिसाब से परफेक्ट हसबैंड माने जाते हैं। माना जाता है कि इस मूलांक के जातक अपनी पत्नी पर जान छिड़कते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस मूलांक में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भरोसेमंद होते हैं इस मूलांक के जातक
यहां पर जिन 4 तारीखों में जन्मे लोगों की बात की जा रही है, अंक ज्योतिष के अनुसार उनका मूलांक 4 होता है। यानी की जिस भी व्यक्ति का किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को जन्म होता है, उन जातकों का मूलांक 4 होता है। यह लोग बहुत भरोसेमंद और व्यवहार कुशल लोग होते हैं। इनके ग्रह स्वामी का इन पर विशेष असर होता है।
मूलांक 4 के ग्रह स्वामी
जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के स्वामी ग्रह होते हैं, ठीक उसी तरह से अंक शास्त्र में हर मूलांक के भी स्वामी ग्रह माने गए हैं। अंक ज्योतिष में मूलांक 4 वालों के स्वामी ग्रह राहु हैं। राहु को एक व्यवस्थित और अनुशासित ग्रह माना गया है। यही वजह है कि इस मूलांक में जन्मे लोग अपने जीवन में अनुशासित और व्यवस्थित होते हैं।
होते हैं शानदार पति
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 वाले जातक अच्छे लड़के होने के साथ ही अच्छे पति भी साबित होते हैं। माना जाता है कि यह जातक अपनी पत्नी को पलकों पर बिठाकर रखते हैं। इसकी एक वजह राहु ग्रह भी है। क्योंकि राहु सेवक ग्रह होने के साथ ही स्त्री-सम्मान और प्रेम को सर्वोपरि मानते हैं। यही वजह है कि मूलांक 4 वाले जातक अपनी पत्नी पर जान छिड़कते हैं।
जीवनभर निभाते हैं साथ
बता दें कि इस मूलांक के व्यक्ति अपने पार्टनर को किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने देते हैं। इन जातकों का मन एक बार किसी से जुड़ जाता है, तो वह इसको जीवनभर निभाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं मूलांक 4 वाले जातक अपने माता-पिता की भी खूब सेवा करते हैं और उनकी जरूरतों को भी पूरा करते हैं।