होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

जन्म तिथि से जानें किस क्षेत्र में कॅरियर बनाने से चमकेगा आपके भाग्य का सितारा

By Astro panchang | Sep 25, 2021

भविष्य जानने के लिए लोग कुंडली, टैरो रीडिंग और अंक ज्योतिष का सहारा लेते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की जन्म तिथि (जिसे मूलांक भी कहा जाता है) का उसके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है जिसमें व्यक्ति के जीवन में अंकों के माध्यम से पड़ने वाले प्रभावों का ज्योतिषीय विश्लेषण किया जाता है। अंक ज्योतिष की मदद से आप जान सकते हैं कि अपनी जन्म तिथि के आधार पर आपको किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए जिससे आपको सफलता मिले। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस मूलांक वाले जातक को किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए - 

मूलांक 1 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 1 है - जैसे 1, 10, 19, 28, वे अच्छे टीम लीडर साबित हो सकते हैं। इस मूलांक वाले जातक जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराते नहीं है। ऐसे लोग प्रशासनिक कार्यों में माहिर होते हैं। 1 मूलांक वाले लोग बिजनेस ,या मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा सकते हैं। 

मूलांक 2 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 2 है - जैसे 2, 11, 20, 29, वे कला प्रेमी होते हैं। ऐसे लोग चन्द्रमा से नियंत्रित होने के कारण डांस, पेंटिंग, अभिनय  या फैशन के क्षेत्र में अपना प्रदर्शन कर पाते हैं। 

मूलांक 3
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 3 है - जैसे 3, 12, 21, 30, वे तकनीकी, विज्ञान, गणित, मानसिक एवं तार्किक विषयों में बहुत तेज होते हैं। अगर मूलांक 3 है तो बैंकिंग या तकनीक के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। 

मूलांक 4 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 4 है - जैसे 4, 13, 22, 31, उनकी वैचारिक क्षमता बेहतरीन होती है। इस मूलांक वाले लोगों को रणनीतिकार के रूप में सफलता मिल सकती है। ये लोग मीडिया मैनेजर, एडवरटाइजिंग गुरु, स्ट्रैटेजिस्ट, रेडियो जॉकी या आर्ट डायरेक्टर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। 

मूलांक 5 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 5 है - जैसे 5, 14, 23, वे बातचीत में बहुत कुशल होते हैं। ये लोग अपने सारे निर्णय बहुत सोच-समझ कर लेते हैं और धन से जुड़े कामों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अगर आपका मूलांक 5 है तो आप  शेयर बाजार, अर्थशास्त्र, तकनीक या स्पोर्ट्स के  क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

मूलांक 6 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 6 है - जैसे 6, 15, 24, वे आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। ये लोग अपने व्यक्तित्व से दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। मूलांक 5 वाले लोग होटल मैनेजमेंट, सिनेमा आदि जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।

मूलांक 7 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 7 है जैसे 7, 16, 25, वे कुशाग्र बुद्धि के होते हैं। ये लोग नई-नई चीजों को सीखना चाहते हैं और चीज़ों को अलग नज़रिए से देखने का हुनर रखते हैं। इस मूलांक के लोग रचनात्मक कार्यों में अपना करियर बना सकते हैं। फैशन और ग्लैमर से जुड़े क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। 

मूलांक 8 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 8 है - जैसे 8, 17, 26, वे बहुत ही मेहनती होते हैं। इस मूलांक के लोग राजनीति या प्रॉपर्टी से जुड़े क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएं तो कामयाबी मिल सकती है।

मूलांक 9 
जिन जातकों की जन्म तिथि का मूल अंक 9 है - जैसे 9, 18, 27, वे खेलकूद में बहुत आगे होते हैं। ऐसे लोग स्पोर्ट्स, डिफेन्स या व्यवसाय आदि क्षेत्र में सफल करियर बना सकते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.