ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्नों का व्यक्ति के जीवन और किस्मत पर बहुत प्रभाव होता है। इन रत्नों को सौरमंडल में मौजूद ग्रहों का अंश माना जाता है। रत्नशास्त्र में कुछ ऐसे विशेष रत्न बताए गए हैं जिन्हें धारण करने से आर्थिक लाभ होता है। यदि धन हानि हो रही हो या घर में पैसा न टिक रहा हो तो इन रत्नों को धारण करने से लाभ होता है। आइए जानते हैं कौन से हैं ये चमत्कारी रत्न -
सुनहला रत्न
रत्नशास्त्र के अनुसार आर्थिक लाभ के लिए सुनहला रत्न बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की किस्मत बदलने लगती है। रत्नशास्त्र के अनुसार सुनहला रत्न धारण करने से बेवजह धन हानि और आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है। यदि आपको बार-बार धन हानि हो रही हो या घर में धन टिक न रहा हो तो सुनहला रत्न धारण करने से लाभ होगा।
जेड स्टोन
रत्नशास्त्र के अनुसार हरे रंग का जेड स्टोन धारण करने से आर्थिक लाभ होता है। माना जाता है कि अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो जेड स्टोन धारण करने से आपको सफलता मिल सकती है। धन लाभ के लिए जेड स्टोन को शुभ रत्न माना जाता है।
टाइगर रत्न
रत्नशास्त्र के अनुसार धन-समृद्धि के लिए टाइगर रत्न बेहद शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से शीघ्र और प्रभावी फल मिलता है। अगर आपको पैसों की तंगी हो तो टाइगर रत्न धारण करने से शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
माक्षिक रत्न
रत्नशास्त्र के अनुसार माक्षिक रत्न धारण करने से धन-संपदा बढ़ती है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से नए-नए तरीकों से पैसे कमाने के रास्ते बनते हैं। यह रत्न शीशे की तरह चमकदार होता है और इसे पहनने से व्यक्ति के अंदर आत्म विश्वास बढ़ता है।
ग्रीन एवेंच्यूरिन
रत्नशास्त्र के अनुसार ग्रीन एवेंच्यूरिन रत्न को धारण करने से आर्थिक लाभ होता है। यह रत्न खासतौर पर व्यापार के लिए उत्तम माना जाता है। इस रत्न को धारण करने से धन-समृद्धि बढ़ती है और व्यापार में बरकत होती है।