ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्मों का देवता माना जाता है। शनि देव अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल प्रदान करते हैं और व्यक्ति को करियर-कारोबार में मन मुताबिक सफलता दिलाते हैं। वहीं बुरे कर्म करने वाले लोगों को शनि देव दंड देते हैं और ऐसे लोगों के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आती हैं। इसलिए लोग शनिदेव की कुदृष्टि से बचने का प्रयास करते हैं। क्योंकि शनिदेव की कुदृष्टि से व्यक्ति के जीवन में अंधेरा छाने लगता है और जातक गलत फैसले लेने लगता है। इसलिए हमेशा सत्य और कर्म के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। वहीं शनिदेव के राशि परिवर्तन से दो राशियों को फायदा मिल सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह दो राशियां कौन सी हैं।
धनु राशि
वहीं शनि देव के राशि परिवर्तन से धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी। ऐसे में इन जातकों को काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि इन पर शनि देव की कृपा बरसेगी और आध्यात्म की ओर रुचि बढ़ेगी। धनु राशि के जातक शांति की खोज में रहेंगे और हर समय शांत रहने का प्रयास करेंगे। वहीं क्रोध, काम और लोभ से दूर रहेंगे।
धनु राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। इस राशि के जातक गाड़ी खरीद सकते हैं और यह अपने स्थान पर रहकर खूब धन कमाएंगे। इन जातकों के लिए यह साल भाग्योदय वाला है और शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि शत्रुओं से भय रहेगा और मानसिक कष्ट रहेगा।
मीन राशि
बता दें कि शनि के राशि परिवर्तन से मीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा। मीन राशि के जातक धार्मिक होते और गुरु ग्रह की कृपा से इन जातकों में सात्विक गुण अधिक पाए जाते हैं। मीन राशि के लग्न भाव में शनि के गोचर से मिलाजुला रिजल्ट मिलेगा। ऐसे में यह जातक एकांतप्रिय हो सकते हैं। ऐसे में इन जातकों को सलाह दी जाती है कि वाद-विवाद से दूर रहें। हालांकि कुछ मौकों पर यह लोग तनावग्रस्त हो सकते हैं। लेकिन मेहनत करने से घबराएं नहीं, क्योंकि शनिदेव कर्मफल दाता है और अच्छे कर्म करने वालों पर यह अपनी कृपा बरसाते हैं।
शनि के इस गोचर से मीन राशि के जातकों को धन लाभ होता और आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे। शनिदेव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए हर सोमवार और शनिवार को स्नान-ध्यान करने के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें। साथ ही मीन राशि के जातकों को भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चना जरूर करें।