अगस्त के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। 20 अगस्त को 05:22 मिनट पर गुरु ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। गुरु पहले से ही वृष राशि में गोचर कर रहे और शुभ स्थिति में हैं। वहीं मृगशिरा नक्षत्र में आकर कन्या और मकर सहित 5 राशियों को इस गोचर से जबरदस्त लाभ मिलेगा।
मंगल ग्रह का मृगशिरा नक्षत्र पर आधिपत्य माना जाता है और जब इसको गुरु की शुभता प्राप्त होगी, तो करियर में लाभ मिलेगा और कारोबार में जबरदस्त मुनाफा मिलेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन राशियों के जीवन बदलाव देखने को मिलेगा।
मेष राशि
मेष राशि वालों के दूसरे भाव में गुरु का गोचर होने से इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन कमाने के नए मौके मिलेंगे। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको नौकरी मिल सकती है।
वृष राशि
वृष राशि वालों के लग्न भाव में गुरु का नक्षत्र परिवर्तन होगा। इस नक्षत्र से आपको रिलेशनशिप के मामले में लाभ मिलेगा। यदि आप जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो वह तलाश भी पूरी होगी। इस समय धन लाभ के योग बन रहे हैं और आमदनी में इजाफा होगा। अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपको खुशखबरी मिल सकती है। वहीं सेहत संबंधी समस्या दूर होगी और स्थिति में सुधार होगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के 9वें भाव में गुरु का नक्षत्र परिवर्तन होगा। इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ होगा और आप समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयब होंगे। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और नौकरी में प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धि का योग बन रहा है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपको आगे चलकर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के सप्तम भाव में गुरु का गोचर होगा। इस गोचर के शुभ प्रभाव से करियर में शुभ समाचार मिल सकता है और जीवन में लंबे समय से चलने वाली समस्याओं का अंत होगा। किसी दूसरे स्थान से नौकरी का अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। आप बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो यह शुभ समय है और लंबे समय से फंसा हुआ पैसा भी मिलने की उम्मीद है।
मकर राशि
इस राशि के जातकों पर गुरु ग्रह की विशेष कृपा रहने वाली है। गुरु मकर राशि के पांचवें भाव में गोचर करेंगे और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अगर जीवनसाथी से तनातनी चल रही है, तो अब रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और नौकरीपेशा वालों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। आय के नए मार्ग खुलेंगे और लंबे समय से चल रहे कोर्ट-कचहरी के मामलों का भी अंत होगा।