ज्योतिष के लिहाज से अगस्त महीना काफी खास होने वाला है। इस महीने मंगल, बुध समेत कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। बता दें कि 05 अगस्त को सिंह राशि में बुध वक्री होंगे, तो वहीं 16 अगस्त को सूर्य भी सिंह राशि में गोचर करेंगे। फिर 22 अगस्त को बुध वक्री अवस्था में कर्क राशि में गोचर करेंगे और इसके बाद 26 अगस्त को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। 28 अगस्त को बुध कर्क राशि में मार्गी होंगे और 24 अगस्त को कन्या राशि में शुक्र प्रवेश करेंगे।
अगस्त के महीने में सूर्य और शनि का समसप्तक योग रहेगा। सूर्य और शनि दोनों एक दूसरे से 7वें भाव में संचार करते हुए एक-दूसरे पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में अगस्त का महीना 4 राशियों के लिए काफी ज्यादा परेशानी भरा रहने वाला है। इन 4 राशियों के जातकों को अगस्त के महीने में करियर और हेल्थ के मामले में कई परेशानियों व समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं किन राशियों के लिए अगस्त का महीना समस्याओं भरा रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मुश्किलों भरा रहने वाला है। इस महीने सूर्य आपके पंचम भाव और और मंगल आपके तीसरे भाव में संचार करेंगे। इसलिए इस माह जोखिम भरे कार्यों को करने से बचना चाहिए। इस महीने आपकी हेल्थ भी प्रभावित रहे सकती है। अगस्त के महीने में सर्जरी भी हो सकती है और सरकारी कामों में परेशानियां हो सकती हैं। काफी उलझनों के बाद आपके काम बनते हुए आएंगे। आर्थिक फैसले सोच-विचार कर करें और शॉर्ट निवेश से बचना चाहिए। अगस्त के महीने में माता-पिता को संतान की वजह से परेशानी हो सकती है।
कन्या राशि
सूर्य इस राशि के 12वें भाव में संचार करेंगे। ऐसे में इस महीने खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है औऱ सेहत पर भी धन खर्च हो सकता है। इस महीने कन्या राशि के जातकों को नींद से जुड़ी समस्या हो सकती है। इस दौरान लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। हालांकि यात्राओं से आपको मन-मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाएगा। आप विदेश यात्रा भी कर सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है। इस महीने सूर्य मकर राशि के अष्टम भाव में रहेंगे और सूर्य, शनि से दृष्ट रहेंगे। ऐसे में सरकारी कार्यों में परेशानी आ सकती है, इस दौरान बनते-बनते काम रह सकते हैं। वहीं आपकी सेहत भी खराब रह सकती है। मकर राशि के जातकों को धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको अपने कार्यक्षेत्र में संभलकर रहना होगा। इस महीने कई उलझनों का सामना करना पड़ सकता है और आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना समस्याओं से भरा रहने वाला है। आर्थिक स्थिति प्रभावित होने के साथ ही आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। क्योंकि सूर्य अगस्त के महीने में आपके छठे भाव में रहेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में भी एक के बाद एक समस्या बनी रहेगी। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है, तो आपकी विपरीत परिणाम आ सकता है। आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे वहीं कामकाज में भी निराशा होगी।