राशि अनुसार धन संकट से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय
By Astro panchang | Apr 20, 2020
सदैव सुखमय जीवन व्यतीत करने का लक्ष्य साधे व्यक्ति निरंतर अपने भविष्य की ओर चलता रहता है। कहा जाता है कि सुख और दुःख सदैव एक साथ चलते हैं। और यही कारण है कि दुख की घड़ी आने पर व्यक्ति चिंतित और कष्टमय जीवन व्यतीत करने लगता है। मानव प्राणी के दुःख कई प्रकार के होते हैं जैसे आर्थिक, मानसिक, शारीरिक, दैविक आदी। व्यक्ति के लिए कुछ ज्योतिष उपायों से दुखों के निवारण के कई प्रावधान हैं। आइये हम आपको राशि अनुसार कुछ उपाय बताते हैं जिनको करने से आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी और धन-लाभ होगा।
आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए मेष राशि वाले जातकों को निम्न उपाय करने चाहिए-
1 संध्या के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाना चाहिए।
2 प्रतिदिन प्रातःकाल सूर्य देव का दर्शन करें और उन्हें एक लोटा जल अर्पित करें।
3 भगवान श्री लक्ष्मी नारायण को गुड़ से बनी हुई खीर का भोग लगाएं।
आर्थिक परेशानी और जीवन की समस्याओं से निजात पाने के लिए वृषभ राशि वाले जातकों को ज्येयोतिष अनुसार ये उपाय करने चाहिए-
1 पीपल के पांच पत्ते पर पीला चंदन लगाकर इस पत्ते को नदी या बहते हुए जल में विसर्जित कर दें।
2 प्रतिदिन शीतल चन्दन का टीका पीपल के वृक्ष को लगाएं जिससे जमा पूंजी में अधिक वृद्धि होगी।
3 प्रतिदिन प्रातःकाल भगवान शिव का दर्शन व अर्चना करें।
4 सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को भगवान भोले के शिवलिंग पर साबूत चावल अर्पित करें।
मिथुन राशि वाले जातकों का समय सही न चलने पर घर में आर्थिक तंगी आने पर ये ज्योतिष उपाय करने चाहिए-
1 नये लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बरगद के पांच फल को लाल चंदन में रंग कर बांध लें और घर अथवा दुकान के अग्रभाग में टांग दे।इससे कल्पनातीत धन की प्राप्ति होती है।
2 प्रतिदिन प्रातःकाल देवी लक्ष्मी और देवी दुर्गा का दर्शन और पूजन अर्चना करें।
3 गजानन श्री भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए लाल फूल अर्पित करें।
करुणामयी जिंदगी और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कर्क राशि जातकों को राशि अनुसार ये उपाय करने चाहिए-
1 प्रतिदिन सायंकाल के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दिया जलाएं।
2 मुरलीधर कृष्ण का प्रतिदिन सुबह पूजन अर्चना और दर्शन करें।
3 भगवान श्रीकृष्ण को पावन तुलसी पत्र मिश्री और माखन का भोग लगाएं।
सिंह राशि वाले जातकों को आर्थिक समस्या और जीवन के शोक को दूर करने के लिए ये कुछ सरलतम उपाय हैं-
1 अपने पूजा घर में कौड़ियों को हल्दी के घोल में भिगोकर लक्ष्मी जी के साथ उसकी पूजा करके पुनः पूजा घर में रख दे।
2 प्रतिदिन प्रातःकाल भगवान सूर्य नारायण का दर्शन करें और उनकी आराधना करें।
3 संकट मोचन हनुमान जी के चरणों को स्पर्श करा के लाल गुलाल अपने बटुए में रखें।
जीवन में आर्थिक समस्या और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कन्या राशि वालों को राशि अनुसार ये उपाय करने चाहिए-
1 माता लक्ष्मी के मंदिर में कमल गट्टे का भोग लगाते हुए धन धान्य पाने की कामना करें।
2 प्रातःकाल भगवान गणेश का दर्शन कर उनका आराधना करें।
3 प्रति दिन देवी दुर्गा को सफेद चावल अर्पित कर उनका पूजन अर्चना करें।
तुला राशि वाले जातकों को आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए राशि अनुसार कुछ नियमों का पालन करना चाहिए-
1 लक्ष्मी जी के मंदिर में शुक्र पुष्य नक्षत्र में पांच नारियल चढ़ाएं नारियल चढ़ाने के पश्चात उसका प्रसाद बांटे तथा एक सबूत नारियल अपने पास रखें तथा उसे नदी में विसर्जित कर दें।
2 लक्ष्मी नारायण भगवान को कमल का फूल अर्पित करें।
3 संकट मोचन बजरंग बली हनुमान जी को प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को पांच बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए राशि के ज्योतिष अनुसार ये कुछ उपाय लाभप्रद हैं-
1 प्रत्येक सप्ताह के पांच मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर रखें।
2 श्री हरी भगवान विष्णु के मंदिर में पावन तुलसी के पौधे को लगाए।
3 प्रतिदिन श्री राम भगवान का आराधना करते हुए उनकी स्तुति का पाठ करें।
धनु राशि वालों को परिवार में या व्यापार में आर्थिक संकट आने पर राशि के अनुसार ये कुछ ज्योतिषी उपाय अपनाने चाहिए-
1 धन प्राप्त करने के लिए पीली कौड़ियों को अपने जेब में सदैव रखें।
2 बरगद के वृक्ष में गूलर के ग्यारह पत्ते को नाड़े में नत्थी कर के बांध दें।
3 प्रातःकाल संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन करना लाभप्रद है।
4 पीपल के वृक्ष के नीचे मिठाई रखें तथा केसर का तिलक लगाएं।
मकर राशि वाले जातकों को आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिषी राशि के अनुसार कुछ उपाय अपनाने चाहिए-
1 अपने शरीर पर रोटी को 21 बार उतार कर किसी चौराहे पर रख दें।
2 प्रतिदिन प्रातःकाल देवी गायत्री का दर्शन कर उनका आराधना करें।
3 सदैव महत्वपूर्ण कार्यों से पहले सफेद फूल लेकर अपने साथ जाएं।
कुंभ राशि वाले जातकों को संकट से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष उपाय अति लाभदायक होता है-
1 केले के पेड़ के नीचे शुद्ध देसी घी का दीपक प्रज्वलित करें।
2 किसी भी महत्वपूर्ण कार्य से पहले संकट मोचन हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
मीन राशि के जातकों के लिए धन संकट से बचने के ज्योतिषी उपाय बहुत ही लाभप्रद और सरल हैं-
1 प्रतिदिन काली हल्दी का पूजन कर उसे अपने अनाज घर (गल्ले) में रखें।
2 भगवान विष्णु का ध्यान करके उन्हें केसर का तिलक लगाएं उसके बाद उसी केसर का तिलक अपने माथे पर लगा लें।
3 धन की लक्ष्मी श्री हरि प्रिया को पेठे का भोग लगा के प्रसन्न करें।