वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु और केतु दोनों पापी और छाया ग्रह हैं। यह जातक की कुंडली में रहकर जीवन में होने वाली कई आकस्मिक घटनाओं का संकेत देते हैं। मई के महीने में राहु और केतु चाल बदलने वाले हैं। यह पापी ग्रह उल्टी चाल चलते हैं। केतु ग्रह 18 मई की शाम 04:30 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे और राहु ग्रह 18 मई को शाम 04:30 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र के साथ राहु की युति कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगा।
तुला राशि
चंद्र-राहु की युति से समस्याओं का सामना तुला राशि के जातकों को करना पड़ सकता है। इन जातकों के रिश्ते में दरार आ सकती है। वहीं सेहत का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है और बिना सोचे-समझे कोई फैसला न करें। नौकरी करने वाले लोगों के लिए समय सही नहीं है। फास्ट फूड आदि का सेवन न करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी यह समय खास अच्छा नहीं रहेगा। इसलिए सलाह दी जाती है कि किसी भी काम को करने से पहले सतर्क रहें। क्योंकि जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है इसलिए विवादों से दूरी बनाकर रखें। वहीं घरवालों के साथ इन जातकों के संबंध बिगड़ सकते हैं। इस दौरान गुस्से पर काबू रखें और नौकरी करने वाले जातकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहने वाला है। इस दौरान मीन राशि के जातकों को सावधानी से रहने की जरूरत होगी, कमाई से अधिक खर्च होंगे और बिना वजह पैसे खर्च हो सकते हैं। आपका नाम विवादों में आ सकता है और कोई बात आपको इस समय परेशान कर सकती है। मीन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा और संबंध भी बिगड़ सकते हैं।