होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Gemology: पुखराज धारण करने से व्यक्ति को मिलती है अपार सफलता, इन राशियों के बदल जाते हैं दिन

By Astro panchang | Apr 25, 2023

ज्योतिष में रत्नों को काफी अहमियत दी गई है। ज्योतिष के अनुसार पुखराज एक ऐसा रत्न है, जो बेहद प्रभावशाली और भाग्यशाली माना जाता है। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति पुखराज धारण कर लेता है, वह बुलंदियों पर पहुंच सकता है। या अपने हर काम में सफलता पा सकता है। कहने का मतलब यह है कि पुखराज धारण करने से उसका प्रभाव इतवना होता है कि व्यक्ति का भाग्य उसका साथ देने लगता है। आज हम आपको रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी आपको पुखराज के बारे में कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। 

रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी के अनुसार, पुखराज बेहद प्रभावशाली रत्नों में से एक है। हालांकि इस बेशकीमती रत्न का किसी व्यक्ति को तभी मिलता है, जब यह रत्न पहनने वाले व्यक्ति को सूट करता है। क्योंकि यह रत्न हर किसी के लिए नहीं होता है। ऐसे में व्यक्ति अपनी कुंडली और राशि के हिसाब से यह पता लगा सकते हैं कि उनको कौन सा रत्न सूट करेगा। ऐसे में जो रत्न आपको सूट करे वहीं रत्न धारण करना चाहिए। 

पुखराज रत्न
पुखराज के देव गुरु बृहस्पति का रत्न माना गया है।
कुछ राशियों के लिए यह रत्न काफी फायदेमंद साबित होता है। तो वहीं कुछ लोगों के लिए यह विनाशकारी भी हो सकता है। 
धनु राशि, मीन राशि, मेष राशि, कर्क राशि और वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह रत्न काफी शुभ होता है। 
इन राशि के जातक यदि पुखराज धारण करते हैं तो इनका सोया हुआ भाग्य जाग सकता है। 
इन राशि के जातकों को ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह से इसे धारण करना चाहिए। ज्योतिष एक्सपर्ट निश्चित दिन और समय पर पूरे विधि-विधान से इसे धारण करने की सलाह देते हैं।
ज्योतिष की सलाह पर इसे धारण करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है। 
उनके बिगड़ते काम भी बनने लगते हैं और सफलता मिलती है। 
यदि ऊपर बताई गई राशियों के जातकों को व्यापार, संतान, विवाह या विदेश प्रवास में रुकावटों का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे लोगों को पुखराज रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।

लाभ
पुखराज को शांति प्रदान करने वाला माना जाता है। यह व्यक्ति की एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है। जीवन में सकारात्मकता आने के साथ ही स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं। इसके अलावा वैवाहिक जीवन सुखद होता है और इस रत्न को धारण करने से धन, वैभव और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।

वृषभ राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के लोगों को इस रत्न को धारण नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आप सिर्फ इसको पसंद के आधार पर पहनना चाहते हैं तो किसी ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप पुखराज धारण कर रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। पुखराज रत्न को कभी भी नीलम, हीरा,पन्ना, लहसुनिया और गोमेद के साथ नहीं धारण करना चाहिए। ऐसा करने पर आपको इसके दुष्परिणाम नजर आते तनिक भी देर नहीं लगेगी।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.