सनातन धर्म में कई ऐसे पेड़ और पौधों होते हैं, जिनकी पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन पेड़-पौधों की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। इन्हीं में से एक पीपल का पेड़ होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रोजाना पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति को सभी देवी-देवताओं और नवग्रहों का आशीर्वाद मिलता है।
अगर पूजा के दौरान पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाया जाए, तो इससे व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं।
तिल चढ़ाने से लाभ
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल के पेड़ सभी देवी-देवताओं के साथ-साथ नवग्रहों का भी वास माना जाता है। ऐसे में रोजाना पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से कुंडली में नवग्रहों की स्थिति मजबूत होती है और ग्रह शांत होते हैं। वहीं ग्रहों के शांत होने पर आपको उनके शुभ परिणाम मिलने शुरू हो जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में तिल का संबंध पितरों से माना गया है। अगर आपके पितृ नाराज हैं, तो पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से आपके पितृ प्रसन्न होते हैं और आपको पितरों का आशीर्वाद मिलता है। वहीं अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है, तो पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से हमेशा के लिए पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है।
पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से घर की निगेटिविटी दूर हो जाती है। यदि घर में परिवार के किसी सदस्य को बुरी नजर लगी है, तो आपको पीपल के पेड़ पर तिल चढ़ाने चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और घर में उन्नति होती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
हालांकि पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि काले और सफेद तिल जो भी चढ़ाएं, तो उनको जल में मिलाकर ही अर्पित करें। तांबे के लोटे में जल और तिल डालकर पीपल के पेड़ में अर्पित करें।