होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Astrology Tips: मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी तो कहीं ग्रह दोष तो नहीं है कारण, करें ये उपाय

By Astro panchang | Dec 21, 2024

अच्छी नौकरी पाने के लिए हम सभी न जाने कितनी मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरी तैयारी के बाद भी इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाता है। या फिर सिलेक्शन होते-होते रह जाता है। इसके पीछे तो कई कारण माने जाते हैं, साथ ही यह भी माना जाता है कि तैयारी में कहीं कोई कमी रह गई होगा। लेकिन जब खूब मेहनत करने के बाद भी कामयाबी न मिले, तो यह आपकी कुंडली में बैठे ग्रहों का भी खेल हो सकता है। 

कई बार नौकरी पाने में ग्रह भी रोड़ा बन जाते हैं और सफलता पाने में कई तरह की बाधाएं आती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ग्रहों को शांत करने के लिए, ग्रहों की शुभता पाने के लिए और इंटरव्यू में सिलेक्शन पाने के लिए कुछ सरल ज्योतिष टिप्स अपना सकते हैं। 

इंटरव्यू में सेलेक्ट होने का उपाय
अगर आप भी जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो घर से एक लाल कपड़ा ले लें। अब लाल कपड़े में आपको 4 चीजें रखकर पोटली ले लें। लाल कपड़े में एक लौंग, एक कौड़ी, एक हल्दी की गांठ और एक पर्ची पर उस पद का नाम लिखें, जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं।

लाल कपड़े में इन 4 चीजों को रखकर एक पोटली बनाकर इसके बैग या फिर पर्स में रख लें। इसको आप इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ ले जाएं। इस पोटली को तब तक अपने बैग में रखें, जब तक आपकी नौकरी नहीं लग जाती है। इस उपाय को करने से आप इंटरव्यू में आसानी से सेलेक्ट हो जाएंगे। जिससे आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी।

इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय के भरोसे न बैठें, बल्कि अपनी मेहनत न छोड़ें। इस ज्योतिष उपाय के जरिए ग्रहों की अशुभता दूर होती है। आपको अपनी मेहनत और तैयारी पूरी कर करनी है। वहीं अगर आपकी तैयारी पूरी है, तो आपको मेहनत के साथ-साथ भाग्य और ग्रहों का साथ पाने के लिए इस उपाय को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.