होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

राशि के मुताबिक पहनें रत्न, मिलेंगे चमत्कारी लाभ

By Astro panchang | Feb 12, 2020

भारतीय ज्योतिष शास्त्र  के मुताबिक राशिरत्नों का इंसान के जीवन और किस्मत पर बहुत प्रभाव होता है. वैसे तो बहुत से रत्न हैं, लेकिन भारतीय ज्योतिषी में 9 रत्नों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है. यह माना जाता है कि ये 9 रत्न किसी न किसी गृह से जुड़े हुए हैं.  राशि के अनुसार रत्न धारण करने से जातक को अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं.  जानिए आपकी राशि के अनुसार आपके लिए शुभ रत्न कौन सा है:

मेष

मेष  राशि का स्वामी मंगल होता है. इस राशि के जातकों के लिए मूंगा लाभदायक साबित हो सकता है. मूंगा मंगलवार के दिन, अनामिका में पहनने की सलाह दी जाती  है.

वृष

वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं. इस राशि के जातकों के लिए हीरा फलदायी है. इस रत्न को शुक्रवार के दिन धारण करने से जातक को अतयंत लाभ मिल सकता है.

मिथुन

बुध को मिथुन राशि का स्वामी माना जाता है. इस राशि के जातकों को पन्ना धारण करना चाहिए. इस रत्न को बुधवार को कनिष्ठ उंगली में धारण करने से फायदा हो सकता है.

कर्क

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. इस राशि का शुभ रत्न मोती है जिसे सोमवार को धारण करना चाहिए.

सिंह

सूर्य की राशि सिंह है. इस राशि के जातको के लिए माणिक शुभकारी होता है.  रविवार के दिन इस रत्न को अनामिका में धारण करने से लाभ होता है.

कन्या

कन्या राशि के स्वामी बुध है. इस राशि के जातकों को बुधवार को पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है.

तुला

शुक्र की राशि तुला है. इस राशि के जातकों के लिए हीरा शुभ रत्न माना जाता है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के स्वामी सूर्य माने जाते हैं. इस राशि के जातक मंगलवार को मूंगा पहन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

धनु

बृहस्पति की राशि धनु के जातकों के लिए पुखराज शुभरत्न है. इस रत्न को बृहस्पतिवार को तर्जनी ऊँगली में पहनने की सलाह दी जाती है.

कुम्भ

शनि इस राशि के स्वामी हैं. इस राशि के जातक शनिवार को नीलम पहन सकते हैं.

मकर

इस राशि के स्वामी शनि हैं. इस राशि के जातकों को शनिवार को नीलम पहनने से लाभ मिल सकता है.

मीन

बृहस्पति की राशि मीन के जातकों के लिए पुखराज लाभकारी है. इस रत्न को बृहस्पतिवार को तर्जनी उंगली में पहनें.

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.