ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का हमारे व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। बता दें कि ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख-वैभव, विलासिता और ऐशो-आराम का ग्रह बताया गया है। लेकिन अगर कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है। तो व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी बनी रहती है।
बता दें कि आज यानी की 7 जुलाई 2023 को शुक्र ग्रह सिंग राशि में प्रवेश कर गए हैं। हालांकि सिंह सूर्य की राशि मानी गई है। ऐसे में 7 अगस्त 2023 को शुक्र ग्रह वक्री चाल से चलते हुए कर्क राशि में गोचर करने लगेंगे। आइए जानते हैं शुक्र ग्र के सिंह राशि में प्रवेश करने से इन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि
शुक्र का वक्री होना मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभ देने वाला साबित हो सकता है। आपकी राशि में तीसरे भाव में शुक्र ग्रह होने से मिथुन राशि के जातकों को अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। इस दौरान अचानक से धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। आपको भाग्य का साथ मिलेगा और हर काम समय से पूरा होता चला जाएगा। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह समय मुनाफे वाला है। इस दौरान अच्छे अवसर मिलने के साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के पहले भाव में शुक्र ग्रह वक्री होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों का समय काफी शानदार होने वाला है। धन कमाने के बेहतर अवसर मिलेंगे और मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना की जाएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय होने के साथ ही बाहर कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बेहतर विकल्प मिलेगें। आपके द्वारा किया गया हर प्रयास सफल होगा।
तुला राशि
बता दें कि शुक्र का वक्री होना तुला राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और शानदार रहने वाला होगा। यह समय आपके लिए वरदान साबित होने वाला है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको नौकरी मिलने की संभावना है। अच्छी नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको अच्छी सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन खुशहाल होने के साथ ही रिश्ते भी मजबूत बनेंगे।