होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Somwar Ke Upay: सोमवार को इन उपायों को करने से मजबूत होता है चंद्रमा, मिलेगी मनचाही सफलता

By Astro panchang | Jun 21, 2024

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्रमा को मन का कारक कहा जाता है। कुंडली में चंद्रमा के मजबूत होने से जातक हमेशा प्रसन्नचित रहता है और उसे हर कार्य में सफलता मिलती है। वहीं जब कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, तो जातक को मानसिक तनाव होता है। साथ ही व्यक्ति की माता की सेहत अच्छी नहीं रहती है।
 
इसलिए ज्योतिष कुंडली में चंद्रमा ग्रह को मजबूत करने की सलाह देते हैं। चंद्रमा के मजबूत होने से व्यक्ति को मन-मुताबिक सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आप भी कुंडली में चंद्रमा ग्रह की स्थिति को मजबूत रखना चाहते हैं, तो सोमवार को पूजन के समय कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।

चंद्रमा मजबूत करने के उपाय
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। सोमवार को वट वृक्ष में जल चढ़ाएं और 3 बार वट वृक्ष की परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा ग्रह मजबूत होगा।

इसके अलावा शिव की आराधना करने से भी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि के बाद भगवान शिव को कच्चे दूध का अभिषेक करें। इससे भी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होगा।

अगर आप चंद्रमा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन चांदी की उंगूठी को अपनी उंगली में धारण करें। या फिर आप सोमवार के दिन चांदी का निर्मित कछुआ भी धारण कर सकते हैं। इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें औऱ पूजा के बाद चंद्र स्त्रोत का पाठ करें। इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। वहीं आप पूर्णिमा के दिन भी चंद्र स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं।

जब कुंडली में चंद्रमा मजबूत होने से जातक की माता की सेहत अच्छी रहती है। इसलिए माता की सेवा करें और घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें व उनकी आज्ञा का पालन करें।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। आप शुक्ल पक्ष से इस व्रत को शुरूकर सकते हैं। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से जातक को मनोवांछित फल प्राप्त होता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.